घर कब्जा करने एवं घर छोड़ने पर मजबूर करने वाले भाई पर भाई ने ही लगाए सनसनीखेज आरोप
मामला सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत, ग्राम सभा कोरो निवासी राम प्रसाद साहू से जुड़ा है।
पीड़ित राम प्रसाद साहू का कहना है कि गाटा संख्या 1140/1139की जमीन मेरी है, जिस पर मेरा 25 वर्षों से अधिक समय से कब्जा है एवं मैं बराबर निवास करता चला आ रहा हूं, लेकिन कुछ लोगों के बहकावे एवं लालच में आकर विपक्षी शिवप्रसाद साहू, अपनी पत्नी शीला, पुत्र विशाल, एवं साथी राम प्रवेश मिश्रा आदि के साथ मिलकर अपनी दबंगई तथा पहुंच के बल पर मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर मुझे बेघर करना चाहते हैं, जिसकी शिकायत मैने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक से की है। सभी जगह से मुझे न्याय का आश्वासन मिलने के बावजूद, वास्तविक न्याय के लिए दर दर भटक रहा हूं किंतु न्याय नहीं मिल पा रहा । विपक्षियों की ऊंची पहुंच एवं प्रशासन में पैठ के चलते कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन विरोधियों द्वारा धमकियां दी जा रही है। तथा कहीं भी जाओ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते जैसे शब्द कहे जा रहे हैं। जिससे बड़ी घटना घटित होने की संभावना बढ़ गई है। प्रशासनिक उदासीनता एवं इच्छा शक्ति की कमी के चलते, माननीय मुख्यमंत्री जी की अपराधियों एवं दबंगों के प्रति कड़ी कार्रवाई को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति छलावा साबित होने से ईमानदार-कर्तव्यनिष्ठ सरकार की छवि धूमिल हो रही है। देखना अब यह दिलचस्प होगा कि न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने एवं प्रशासन की खाक छानने वाले राम प्रसाद साहू एवं उसके परिवार को कब न्याय मिल पाता है।
Tags
अपराध समाचार