शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं बनने से दुकानदार अतिक्रमण के लिए हुए मजबूर, अतिक्रमणकारियों का कहना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनायेंगे, तो हटा लेंगे अतिक्रमण
बिछुआ न्यूज़। बिछुआ बस स्टैंड में जगह-जगह अतिक्रमण से न सिर्फ आवागमन प्रभावित होता है बल्कि आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। । बिछुआ नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बात तो दूर रही, अवैध कब्जे भी नहीं हटवा सका है। कुछ ऐसा मामला आज बस स्टैंड बिछुआ में देखने को मिला जो नगर के मेन रोड पर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको हटाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी वंहा गए थे, लेकिन नगर परिषद टीम को वापस लौटना पड़ा
अतिक्रमण कर रहे महिला ने बताया कि साहब पहले सबका हटाओ तब हम हटाएंगे आप गरीब लोगो का अतिक्रमण हटाने के लिए आ गए हैं
लेकिन बड़े लोग के द्वारा अतिक्रमण कर कई सालों से बैठे हैं उनका कब हटाएंगे अतिक्रमण
लगभग कई सालों से बिछुआबस स्टैंड चौंक के आस पास का अतिक्रमण नहीं हट गया है जिससे वर्तमान समय की स्थिति में आर दिन रोड के साइड पर लोग कब्ज़ा कर दुकान के लिए आशियाना तान रहे है
शहर में सामान्य दिनों में अतिक्रमण रहता है लेकिन त्योहारों पर स्थिति और दयनीय हो जाती है। दिवाली पर दुकानदारों ने शहर में जगह-जगह अतिक्रमण किया था। नगर परिषद ने कार्रवाई भी की और दुकानदारों का सामान भी जब्त किया लेकिन दुकानदारों ने प्रशासन के आदेशों की अनदेखी करते हुए फिर से अतिक्रमण कर लिया। दुकानदार सड़क पर अपना सामान रखकर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। इस पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है। शहर की सड़कें 30 फुट चौड़ी हैं लेकिन दोनों तरफ अतिक्रमण के चलते 20 फुट चौड़ी ही रह गई हैं। इससे वाहनों तथा पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि कार्रवाई न होने से अतिक्रमण बरकरार है।
बस स्टैंड के बीच गुजरने वाली सड़क पहले ही कम चौड़ी है। इसकी चौड़ाई लगभग 20फुट भी नहीं होगी लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण करके इसकी चौड़ाई को 10 से 15फीट भी नहीं छोड़ा है। इसी प्रकार बड चौंक पावर हाउस तकअतिक्रमण के चपेट में हैं,
बस स्टैंड के सामने अतिक्रमण करने के साथ ही गाड़ियों के खड़े रहने के लिए जगह नहीं रहती हैं
Tags
विविध समाचार