सुल्तानपुर में डीएसपी रहे शिवम मिश्रा को गैंगरेप मामले निष्पक्ष विवेचना के लिये गृह मंत्रालय ने किया सम्मानित
सुल्तानपुर - जनपद सुल्तानपुर में डीएसपी रहे शिवम मिश्रा को दिल्ली गृह मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया गया है। गैंगरेप के एक मामले में इन्वेस्टीगेशन में उन्होंने निष्पक्ष और त्वरित जांच कर चार्जशीट कोर्ट भेजी थी। जिस पर दोनों दोषी साबित हुए और कोर्ट से उन्हें 20-20 साल की सजा हुई। मामला कुड़वार थाने से जुड़ा है। वर्ष 2022 में यहां के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया था। इसी समय कुड़वार क्षेत्र में अपराध की बाढ़ आई हुई थी। ऐसे में तत्कालीन एसपी विपिन मिश्रा ने ट्रेनिंग पर चल रहे सीओ शिवम मिश्रा को कुड़वार थाने की पुलिसिंग की कमान सौंप दिया। गैंगरेप की शिकायत थाने पर पहुंची, आरोप लगा कि 15 अगस्त 2022 को गांव के बृजेश और विकास ने पंद्रह वर्षीय बालिका को घर से शौच के लिए जाते समय रास्ते में रोका। उसके बाद सुनसान में ले जाकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके कपड़े उतार डाले। फिर बारी बारी दोनों ने उससे रेप किया और वीडियो बनाया। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीएसपी शिवम मिश्रा ने बताया दोनों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया जिस पर कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाया था। इसी को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया गया है।
Tags
विविध समाचार