योगी का "बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" का नारा अखिलेश के पीडीए के फार्मूले पर पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव मेंबड़ा उलटफेर हो गया है। बीजेपी और रालोद 7 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही और समाजवादी पार्टी अंतत: दो सीटों पर ही जीत पाई। भाजपा इस उपचुनाव में सपा से सीधे तौर पर कटेहरी और कुंदरकी सीट छीनने में सफल हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्स पर लिखते हैं कि यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!
बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
Tags
चुनाव समाचार