ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर से ही बिछा दी गिट्टी और डाल दिया डामर
जेई ने जेसीबी से सड़क उखड़वाने के दिए आदेश
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग पर पूरे मिर्जा से सदुल्लापुर मार्ग पर मिट्टी के ऊपर ही गिट्टी पर डामर डाल दिया गया। जिससे पैचिंग होते ही सड़क उखड़ने लगी।जानकारी के अनुसार पूरे मिर्जा से सदुल्लापुर तक दो किमी की सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य पीडब्लूडी द्वारा कराया जा रहा है। करीब दो मीटर लंबे सड़क मार्ग के लिए छह लाख की अनुमानित लागत आई है। 3.75 मीटर चौड़ी सड़क में कुछ दूर तक आरसीसी मार्ग रखा गया बाक़ी डामर रखा गया है। पीडब्लूडी से ठेकेदार आशीष तिवारी को ठेका दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पैचिंग के समय ठेकेदार ने गिट्टी से मिट्टी को साफ कराये ही डामरीकरण करा दिया, जिससे सड़क उखड़ने लगी। इस बाबत जानकारी करने पर जेई जितेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि जानकारी मिली है जिस पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। ठेकेदार को जेसीबी से निर्मित सड़क को उखड़वा कर पुनः मानक के अनुरूप सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
Tags
विविध समाचार