उतरते ही बिक जाती है खाद, निराश लौट रहे किसान
दुबेपुर सुल्तानपुर। काफी अंतराल के बाद समिति में डीएपी पहुंची तो सैकड़ों किसानों की भीड़ खाद लेने के लिए जुट गई। जुटी किसानों भीड़ अपने अपने जरूरत के हिसाब से डीएपी खाद लिया तथा कुछ किसान निराश होकर वापस लौटे। दुबेपुर विकास खंड क्षेत्र के साधन सहकारी समिति भाईं में सोमवार को खाद लेने के लिए सैकड़ों किसानों की भारी भीड़ सुबह से ही जुटी रही। समिति के सचिव अजादार हुसैन ने बताया कि रविवार को 250 बोरी डीएपी खाद ट्रक से उतरी। इसकी सूचना पाते ही सोमवार सुबह से ही किसानों की भीड़ लग गई। भीड़ को टोकन देकर खाद का वितरण शुरू कराया। दो बोरी से ज्यादा खाद किसी को नहीं दी गई, फिर भी दोपहर तक पूरी खाद बिक गई। किसानों ने बताया की धान की फसल काटने के बाद गेंहू बोने के लिए डीएपी की जरूरत थी बड़ी मशक्कत के बाद खाद मिल पाई।
Tags
कृषि समाचार