सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में पहुंचे राजा भैया ने दिया नारा- "जुड़ोगे तो बचोगे"
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर से ओरक्षा मध्यप्रदेश तक निकाली गई सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के अंतिम दिन जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी शामिल हुए।
पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के साथ पैदल चलते हुए कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने सनातन धर्म को बचाने के लिए जुड़ोगे तो बचोगे का नारा दिया। उन्होंने कहा पूरे देश में यह होना चाहिए यदि हमारे क्षेत्र में कोई संत, महात्मा भी ऐसी यात्रा निकालते हैं तो वह और उनका जन सत्तादल उनका पूरा साथ देंगे। उन्होंने करीब आठ किमी तक की पैदल यात्रा करने के बाद ओरक्षा स्थित रामराजा सरकार मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।
*विनय श्रीवास्तव "पत्रकार"*
Tags
विविध समाचार