अनियंत्रित डीसीएम का कहर: एक की मौत, एक लखनऊ रेफर, बाकी का चल रहा है इलाज
सुल्तानपुर। अनियंत्रित डीसीएम ने एक साथ लगभग आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर आठ लोगों को घायल कर दिया। बताते हैं कि धनपतगंज की तरफ से आने वाली अनियंत्रित डीसीएम कार और पिकअप को टक्कर मारते हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंदते हुए चली गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके गोयल ने बताया कि दो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है, बाकी को सीएचसी प्रभारी द्वारा सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में उनका इलाज चल रहा है। गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया बाकी का इलाज स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में चल रहा है। विदित रहेगी प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कूरेभार बाजार क्षेत्र में सेमरी बाजार रोड पर यह दर्दनाक घटना घटित हुई । घटना को अंजाम देकर चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया। प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष कूरेभार शारदेंदु द्विवेदी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए की जा रही आवश्यक कार्रवाई।
Tags
विविध समाचार