मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अंतर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन
लखनऊ। सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25 में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी शिरकत किया।
इस अवसर पर विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पार्लियामेंट के स्पीकर, इंटरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीशों समेत 56 देशों से पधारे 200 से अधिक न्यायविद एवं कानूनविद मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी संस्कृति व 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना से प्रेरित है और हमारी यह सांस्कृतिक विरासत सिर्फ देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एकता व शांति स्थापना में सक्षम है।
Tags
विविध समाचार