तहरीर बदलवाने के चक्कर में सर्राफा व्यापारी लूटकांड की पुलिस नहीं लिख रही है एफआईआर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। सर्राफा व्यापारी से हुई लूट कांड में फिर दर्ज करने से कतरा रही है पुलिस। जहां एक तरफ घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस पंचायत में लगी हुई है। बातचीत के दौरान पीड़ित सुरेश सोनी ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह व द्वारिकागंज चौक इंचार्ज शैलेंद्र सिंह उसके ऊपर तहरीर बदलने का लगातार दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने बताया लूट 25 लाख की हुई है और थानाध्यक्ष लूट की रकम लाख दो लाख दिखाने का दबाव बना रहे हैं। अब देखना यह कि कोचिंग संचालक के साथ हुई घटना की तरह पुलिस तहरीर बदलवाकर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले को इतिश्री कर देती है या घटना का सही खुलासा करने में कामयाब होती है। फिलहाल पुलिस कोई भी जानकारी देने से कतरा रही है।
Tags
अपराध समाचार