भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित ग्राम पंचायत सराय बाबू का तालाब
ग्राम पंचायत सराय बाबू विकासखंड मांधाता में मनरेगा योजना में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार
मांधाता/प्रतापगढ़। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना जिसमें मजदूरों का अपनी मेहनत का हक मिले इसके लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। लेकिन प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा मिलकर सरकारी पैसों का बंदर बाट किया जा रहा है। जिस तालाब में कुछ महीनो पूर्व में कार्य हुआ था उसी तालाब में महिला मजदूरों को केवल फोटो खिंचवाने के लिए लेकर आया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा 50 ₹ रुपए देकर केवल महिलाओं की फोटो खींची जाती है बाकी का पैसा गांव के जिम्मेदार हुक्मरान आपस में बांटकर हजम कर जाते हैं। गांव की बेबस लाचार एवं गरीब महिलाओं को उनका हक नहीं मिल रहा है।मनरेगा में चल रही है धांधली का आलम यह है कि आखिर तालाब की फोटो तो होती है लेकिन कार्य कुछ नहीं होता। तालाब की तस्वीर देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि यह तालाब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कागजों में कहने को तो इस तालाब पर प्रधान एवं अन्य जिम्मेदारों द्वारा भारी भरकम राशि खर्च की जा रही है लेकिन ऐसा लगता है कि मनरेगा योजना के अंतर्गत आई धनराशि ग्राम पंचायत की जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार की भैट चढ़ जाती है।
Tags
अपराध समाचार