रामलीला में सातवें दिन लंका दहन का मंचन हुआ, भाव-विभोर हुए दर्शक

रामलीला में सातवें दिन लंका दहन का मंचन हुआ, भाव-विभोर हुए दर्शक

केएमबी गणेश तिवारी
सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा, महमदपुर में बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा, महमदपुर का प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण जी की भव्य आरती के बाद शुक्रवार को शुरू हुआ रामलीला सातवें दिन सुग्रीव की वानर सेना माता सीता का पता लगाते पहुंची समुद्र तट पर। फिर बजरंग बली सौ योजन समुद्र पार कर पहुंच गए लंका, वहां लंकिनी का समाना कर छोटा रूप धर लंका में घूमते हुए पहुंचे भक्तराज विभीषण की कुटिया में वहां भक्तराज से मित्रता कर माता सीता का पता पूछा तो भक्तराज ने बताया कि माता सीता अशोक वाटिका में हैं। फिर बजरंग बली पहुंच गए अशोक वाटिका। वहां देखा कि माता सीता को रावण डरा धमका रहा है और एक माह का मौका दिया है। राक्षसीयों द्वारा माता सीता को सताया गया। यह सब बजरंग बली छिप कर देख रहे थे।बजरंग बली प्रभु की मुद्रिका गिरा देते हैं। मुद्रिका देख माता सीता आश्चर्य हो उठती हैं। बजरंग बली समाने आकर माता का दर्शन कर प्रभु की कुशलता बताते हैं। कहते हैं कि प्रभु का आदेश नहीं है नहीं तो मैं आज ही रावण को मारकर आपको प्रभु के पास ले चलता। उन्होंने कहा प्रभु रावण का वध करने आ रहे हैं।बजरंग बली ने वाटिका में फल देख माता से भूख मिटाने की आज्ञा लेकर फल खाने लगे। वहां उनका सामना अक्षय कुमार से हुआ। उन्होंने अक्षय कुमार को मार गिराया। अक्षय कुमार की मृत्यु की सूचना पर रावण का पुत्र मेघनाथ आया। ब्रम्हस्त्र का प्रयोग कर बजरंग बली को बंदी बनाकर रावण के दरबार में पेश किया। वहां रावण द्वारा अपने सेना से बजरंग बली की पूछ में आग लगा दी गई। बजरंग बली ने पूरी लंका में आग लगा दिया। माता के पास पहुंच कर जाने का आदेश लिया। माता ने उन्हें चूर्णामणि देते हुए कहा कि प्रभु को यह दे देना तब प्रभु समझ जाएंगे कि तुम माता के दर्शन करके आए हो। माता सीता के अभिनय कर्ता अंकित मौर्या को दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली और प्रोत्साहित किया। प्रभु श्री राम का अभिनय राधेश्याम तिवारी, लक्ष्मण का अभिनय राम प्रकाश पाण्डेय, रावण का अभिनय पिंटू पाण्डेय, बजरंग का अभिनय रामफेर तिवारी, मेघनाथ का अक्षय कुमार का अभिनय सुनील यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा, महमदपुर के अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने सभी क्षेत्रवासी एवं दर्शकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि अभिनय कर्ता द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति है।उन्होंने कहा कि लंका दहन का मंचन मंच के माध्यम से अभिनय हमेशा चर्चा का विषय रहता है और इस बार भी वही हुआ,उन्होंने कहा कि सीता का अभिनयकर्ता अंकित मौर्या ने मंच के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया है और दर्शकों द्वारा बहुत सराहना जुटाई है। रावण का अभिनय बहुत ही सराहनीय रहा। बजरंग बली का अभिनय रामफेर तिवारी का अभिनय सराहनीय रहा और मेघनाथ और अक्षय कुमार का अभिनय सराहनीय रहा। इस मौके पर बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा, महमदपुर के रामफेर तिवारी, जयशंकर तिवारी, अरविंद तिवारी(स्वामी जी), कोषाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी, पवन तिवारी, योगेश शर्मा, अर्पित, मनीष यादव, राहुल शर्मा, मिशीडी लाल, गुड्डू शर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान उनुरखा लल्लन तिवारी, ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया, कोटेदार उनुरखा श्याम नारायण तिवारी, प्रेमचंद्र तिवारी,षरोहित रंजन तिवारी, सूरज तिवारी, मनीराम, बलराम समेत समिति के अन्य अभिनय कर्ता व सदस्य और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال