सीतापुर में ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आने से दो भतीजों सहित चाचा की दर्दनाक मौत
केएमबी संवाददाता
सीतापुर। जनपद में बिसवां कोतवाली क्षेत्र में बिसवां खुर्द के करीब राजकीय इण्टर कॉलेज के सामने गन्ने लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गया। सड़क हादसे में ट्रक में फंसकर बाइक सवार दो बच्चे और उनके चाचा की मौत हो गई। बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताते हैं कि सकरन थानाक्षेत्र का मुरथना गांव वासी अफरोज (18) पुत्र मुस्तफा अपनी भाभी शफीकुन निशां को लेकर बिसवां इलाके के बारासिंघा गांव जा रहा था। बाइक पर शफीकुन के साथ उसके दो बच्चे भी थे। मोटर साइकिल बिसवां कोतवाली क्षेत्र में राजकीय इण्टर कॉलेज के सामने सकरन खुर्द मोड़ पर पहुंची। इसी दौरान पीछे से गन्ने लदे ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी। वाहन ट्रक में फंसकर दूर तक घिसटता चला गया। जिससे अनस (6) उसका भाई अट्टू(3) पुत्रगण फिरोज और उसके चाचा अफरोज ने मौके पर दम तोड़ दिया। बच्चों की मां शफीकुन निशां गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गंभीर अवस्था 22 वर्षीय शफीकुन निशां को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया है।
Tags
विविध समाचार