शराब की अवैध बिक्री रोकने थाने पहुंची महिलाएं, कहा-साहब बर्बाद हो रहे परिवार

शराब की अवैध बिक्री रोकने थाने पहुंची महिलाएं, कहा-साहब बर्बाद हो रहे परिवार

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। शराब की अवैध बिक्री रोकने महिलाएं सोमवर को ग्राम उल्हावाडी की महिलाएं क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री रोकने की मांग को लेकर बिछुआ थाने पहुंचीं। दिनभर की कमाई शराब में उड़ाते और मारपीट-विवाद करते हैं शराबी लोग ग्राम उल्हावाडी की लगभग 50 से ज्यादा महिलाएं सोमवर को थाने पहुंचीं और गांव में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि गांव में कुछ लोग शराब पीकर रोज विवाद करते हैं जिससे गांव की शांति भंग हो रही है, जिसके चलते महिलाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। महिलाओ ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि साहब हमारे आदमी दिन भर में जितना कमाते हैं, उन पैसों की रात में शराब पी लेते हैं, पुरुषों के साथ युवा और कुछ स्कूली बच्चे भी अब तक शराब पीने लगे हैं। दिन भर की कमाई शराब में उड़ा देने के बाद घर में आकर विवाद करते हैं और मारपीट भी करते हैं, जिससे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है, वहीं हमारी आर्थिक स्थिति भी बुरी तरह से बिगड़ गई है। साहब गांव में बिक रही अवैध शराब को बंद करवा दो। ये दर्द ग्राम उल्हावाडी के सभी महिलाएं ने बताया।गांव में कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं। महिलाओं ने उन लोगों के नाम भी पुलिसकर्मियों को दिए हैं, जिनके द्वारा अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। महिलाओं ने जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शराब को लेकर गांव-गांव में विरोध के स्वर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं। महिलाओं द्वारा लगातार मुख्यालय पर आकर अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया जा रहा है। उल्हावाडी जमुनिया खमरा , लोहरबत्री, अन्य गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री का विरोधअब जोर पकड़ रहा है। महिलाओं द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वालों की निगरानी जारी है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال