प्रयागराज प्रोटेस्ट: छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक, छात्रों ने ढहा दी पुलिस की बैरिकेडिंग
प्रयागराज। पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है। दो दिन की परीक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के एक समान मूल्यांकन के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) को लागू कर दिया लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फॉर्मूला काम कैसे करेगा। दो दिन की परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोकझोंक चल रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फोर्स मौके पर मौजूद।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का एक्स पर पोस्ट
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक और पोस्ट की है। इसमें लिखा है कि इलाहाबाद में एक आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई है। ये खबर बताती है कि भाजपाई और उनकी सरकार कितनी निर्दयी और संवेदनहीन है। ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है। भाजपा घमंड के हिमालय पर चढ़ी हुई है। जो जितनी ऊंचाई पर होता है, उसका पतन भी उतना ही नीचे और तेजी से होता है। दिव्यांग कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
आम आदमी पार्टी सांसद भी छात्रों के समर्थन में
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी छात्रों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले पीसीएस, आरओ और एआरओ परीक्षा एक दिन में कराये जाने की मांग पर बेरोजगारों को पीट-घसीट रहे हैं। अंधभक्त आपको गालियां देते हैं वो भूल जाते हैं ये बेरोजगारी की मार झेलने वाले बेटे-बेटियां भी हिंदू हैं। भाजपा का नफरती जहर आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।
भाजपा की ये उसकी ‘महा-भूल’ है: अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताकत दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके। जुड़ेंगे तो जीतेंगे।
आयोग की ओर जाने वाले तीनों रास्तों पर कड़ी बैरिकेडिंग
प्रयागराज में आयोग की ओर जाने वाले तीनों रास्तों पर कड़ी बैरिकेडिंग की हुई है। बवाल के बाद हजारों की संख्या में छात्र बैरिकेडिंग लांघकर आयोग के दो नंबर गेट पर जुट गए हैं और प्रतियोगी छात्रों के पहुंचने की संख्या लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में छात्रों का धरना लगातार चौथे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी है।
जबरदस्ती उठाने के बाद छात्राएं नाराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 2 के सामने प्रतियोगी छात्रों को जबरदस्ती उठाने के बाद नाराज छात्राएं गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रही हैं। दिव्यांग गौरी के पैर में चोट आई है।
छात्रों और पुलिस फोर्स के बीच तीखी नोकझोंक
प्रयागराज में छात्रों और पुलिस फोर्स के बीच तीखी नोकझोंक जारी है। आयोग के सामने से छात्र हटने के लिए तैयार नहीं है।