लखनऊ के कैसरबाग इलाके में अवैध निर्माण पर गरजा एलडीए का बुलडोजर
लखनऊ के कैसरबाग इलाके में बिना नक्शा पास कराये अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से यह कार्रवाई की गई। बिना नक्शा पास कराए यह निर्माण कराया गया था। उसके बाद एलडीए कोर्ट ने बिल्डिंग को गिराने का आदेश दिया था। इसको लेकर कमिश्नर कोर्ट में अपील की गई लेकिन वहां से भी इसको खारिज कर दिया गया। कैसरबाग इलाके में एफआई अपार्टमेंट के बाद एलडीए की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस दौरान मौके पर कोई विवाद न हो इसके लिए कैसरबाग पुलिस की टीम भी मौके पर रहती थी। शुभम सिनेमा के पास यह कार्रवाई की गई। एलडीए अधिकारियों ने अभियान तो चलाया लेकिन इस दौरान सूचना भी शेयर करने से बचते रहे। जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों बुलडोजर की कार्रवाई के बाद कोर्ट की आई तीखी प्रतिक्रिया की वजह से अधिकारियों ने अभियान की जानकारी शेयर नहीं किया। शनिवार की देर शाम तक अधिकारियों को इसके लिए फोन किया गया, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का फोन नहीं उठा। पिछले दिनों कई अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई तो एलडीए की तरफ से की गई लेकिन बुलडोजर नहीं चलाया गया। हालांकि कोर्ट ने अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगी थी।
Tags
विविध समाचार