गाय की आरती उतार प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिंपल ने किया पशु अरोग्य मेला का शुभारंभ

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

गाय की आरती उतार प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिंपल ने किया पशु अरोग्य मेला का शुभारंभ

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। दूबेपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भादे मोहद्दीपुर गांव में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देश पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकासखंड स्तरीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन भाजपा नेता व दूबेपुर ब्लॉक प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने किया। 
इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने कहा कि यह सरकार की प्रमुखता वाली योजनाएं हैं। प्रत्येक वर्ष ऐसा मेला लगाया जाता है। मेले में पशुओं के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क दवाओं का वितरण योजना पूरी तरह से सफल है। अपने पशुओं को हीट में आने के बाद वैज्ञानिक विधि से कृत्रिम गर्भाधान ही कराए। डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध प्रोत्साहन योजना, केसीसी योजना तथा नस्ल सुधार योजना चल रही है, कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरह हमारे पशुपालन विभाग में भी एंबुलेंस की सेवा प्रारंभ हो चुकी है जिसको टोल फ्री नंबर 1962 से संचालित किया जाता है। पशु पालने के लिए 1500 रुपये महीना पालकों को दिया जाएगा।

*पशु पालकों को पशुओं के टीकाकरण दी जानकारी*

पशुचिकित्साधिकारी डॉ. राजेश वर्मा ने पशुपालकों को टीकाकरण, बीमा और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजनाओं की जानकारी दी, और चारा विकास के संबंध में जानकारी साझा की। 
पशु चिकित्सक ने पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान हेमंत तिवारी, प्रधान विंदेंश्वर वर्मा, अमित तिवारी, पप्पू सिंह सोनबरसा सत्यम सिंह सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पांच उन्नतिशील पशुपालकों को माला पहनाकर और मिनरल मिक्सचर तथा दवा देकर सम्मानित किया गया। मेले में आये अच्छी नस्ल के अश्ववंश, गोवंश और स्वान के तीन पशुपालकों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال