सवालों के घेरे में वीडियो धनपतगंज की कार्यशैली वीडियो, पूर्व प्रमुख और कोतवाल में झड़प
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। धनपतगंज ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया।दूसरी बार बुलाई गई बैठक में बीडीओ ने कोरम पूरा किए बिना महज 15 मिनट में बैठक खत्म कर दी, जिस पर प्रतिनिधियों ने तीखी नाराजगी जताई। विदित रहेगी सोमवार की सुबह 11 बजे क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई गई थी, जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में बैठक का कोरम पूरा किए बिना इसे 15 मिनट में समाप्त कर दिया गया। दूसरे पक्ष के क्षेत्र पंचायत सदस्य मीटिंग में शामिल होने पहुंचे, तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। पुलिस का सहारा लेकर उन्हें अंदर जाने से रोकने की कोशिश की गई और उन्हें बताया गया कि बैठक खत्म हो चुकी है। इस पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू और उनके समर्थकों की बीडीओ और थानाध्यक्ष से तीखी बहस हुई। मीटिंग के दौरान, रजिस्टर में कई अनुपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर पाए जाने पर भी बवाल हुआ। पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों से एक दिन पहले ही हस्ताक्षर करवा लिए गए थे। बैठक में शामिल होने वाले कुल 86 बीडीसी और 66 प्रधानों में से सिर्फ 17 प्रधान और 35 बीडीसी ही मौजूद थे, फिर भी बैठक को मान्य माना गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि विकास कार्यों की चर्चा और विचार के लिए बैठक की जरूरत है, लेकिन बीडीओ नियमों को अनदेखा कर धनपतगंज ब्लॉक के विकास को दागदार कर रहे हैं। बार-बार मीटिंग हॉल में जाने का अनुरोध करने के बावजूद भी उनकी आवाज अनसुनी की गई।
Tags
विविध समाचार