आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र कन्धईपुर का हाल-बेहाल, परिसर का गन्दगी व मूत्रालय हेतु प्रयोग
सुलतानपुर यूपी। आरोग्यं परम् धनम्" का नारा देने वालों के लिये कंधईपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर की हाल-ए-गन्दगी किसी तमाचे से कम नहीं हैं। नाम है आयुष्मान आरोग्य मंदिर जिसका स्लोगन है "आरोग्यं परम् धनम्";। ज़बाब में चारों तरफ गन्दगी की भरमार है, या यूं समझें स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण कीड़े बिलबिला रहे हैं। स्वास्थ्य इलाज़ की बात करें तो प्रतिदिन सैकड़ों के करीब मरीज आतें हैं अपना इलाज कराने, जहां स्वच्छ पेय जल की विकट समस्या है। आरोग्य मंदिर के सामने लगा हुआ इंडियामार्का नल पूरी तरह रोग ग्रस्त हैं स्वच्छ पानी के बजाय आंसुओं की धार बहा रहा है उसके महज़ उपयोग की बात करें तो लोग मूत्र विसर्जन के बाद हांथ शुद्ध करने का कार्य करते हैं। जनमानस के स्वास्थ्य मामले को लेकर सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना इन ज़िम्मेदारों की भेंट चढ़ चुका है, दृष्टिगत महामारी जैसी घातक व मच्छर बीमारी की प्रबल् संभावना बरकरार है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार