सीटी स्कैन व एक्सरे का प्रिंटर खराब होने के कारण मरीजों के इलाज में आ रही है दिक्कत
सुल्तानपुर। विगत कई दिनों से स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज की सिटी स्कैन मशीन व एक्स-रे मशीन का प्रिंटर खराब होने के कारण लोगों को इलाज करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां सिटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण लोगों का सिटी स्कैन नहीं हो पा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक्सरे मशीन तो चल रही है लेकिन एक्स-रे मशीन का प्रिंटर खराब होने के कारण प्रिंट न निकलने के कारण भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सिटी स्कैन मशीन के बारे में जानकारी करने पर वहां के प्रभारी अमोद कुमार ने बताया कि विगत एक हफ्ते से ज्यादा से मशीन खराब है और आने वाले एक या दो दिन में प्रयास है कि मशीन सही हो जाएगी। प्रकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया की सीटी स्कैन मशीन पिछले 10 दिनों से खराब है और अभी कम से कम 10 दिन उसको बनने में लगेंगे। एक्स-रे मशीन के प्रिंटर के बारे में उन्होंने बताया कि मरीजो का एक्स-रे किया जा रहा है लेकिन प्रिंटर खराब होने के कारण प्रिंट नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में एक्स-रे होने के बाद मरीज को मोबाइल से एक्स-रे की फोटो खींचकर इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। अब प्रश्न यह उठता है कि जिसके पास बड़ा मोबाइल नहीं है वह किस तरह से अपने एक्स-रे का फोटो खींचकर डॉक्टर को दिखाए। फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि लिखापढ़ी कर दी गई है जल्द ही मशीन सही हो जाएगी।
Tags
स्वास्थ्य समाचार