डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- सपाई गुंडो ने भाजपा को वोट करने पर दलित बेटी की कर दी हत्या
लखनऊ। भाजपा को वोट करना दलित बेटी को अपनी जान की कीमत चुका कर देनी पड़ी। मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज एवं काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि फर्जी मतदान, बाहरी अराजकतत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर भी बुनियाद आरोप सपा की लूटतंत्र की राजनीति का हिस्सा है। सपा सिर्फ गुन्डो, माफियायो, दंगाइयों और हत्यारों फौज है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है। अब लूटतंत्र नहीं लोकतंत्र की जीत होगी। सुशासन जीतेगा गुंडाराज हारेगा। मालूम हो कि पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे। तभी सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा। साइकिल को वोट दीजिएगा। इस पर बेटी ने कह दिया कि हमारा वोट भाजपा को जाएगा।इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी। चुनाव के दिन उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया।
Tags
अपराध समाचार