पानी निकासी न होने के कारण सैकड़ों बीघा धान की तैयार फसल हो रही बर्बाद

पानी निकासी न होने के कारण सैकड़ों बीघा धान की तैयार फसल हो रही बर्बाद
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। विकास खंड दूबेपुर क्षेत्र के कानूपुर ग्राम में सैकड़ों बीघा धान की फसल बर्बाद हो रही है। पिछले दिनों भारी बरसात होने पर धान की फसल डूबने लगी थी। सैकड़ों बीघा धान की फसल पककर कटने के कगार पर है। पानी की निकासी न होने के कारण खेतों में पानी लगा हुआ है जिससे धान नहीं कट पा रहा है। बरसात ने किसानों की लागत और मेहनत पर पानी फेर दिया है। कभी सूखे की मार झेल रहे किसानों ने सिंचाई कर किसी तरह धान की फसल तैयार की, लेकिन अब बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी।
कानूपुर के रहने वाले किसान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों तीन दिन की लगातार बारिश के कारण तेज हवा चली और उसके खेत में लगे लाखों रुपए के धान का फसल गिर गया। जिससे काफी नुकसान हुआ है। उसे उम्मीद थी कि इस बार उसे खेत में लगे धान के फसल की अच्छी उपज होगी और अच्छी कमाई भी होगी। लेकिन इस तूफान के कारण उसके जैसे कई किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया है।
किसान त्रियुगी नारायण त्रिपाठी कानूपुर निवासी ने बताया कि इलाके के सैकड़ों बीघा में लगे धान के फसल का नुकसान हुआ है। जिससे उन किसानों को भारी क्षति हुई है। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। राजनारायण त्रिपाठी, अयोध्या यादव, स्वामी यादव, छेदी यादव आदि सैकड़ो किसानों ने जिलाधिकारी से तत्काल समस्या के निराकरण की मांग की है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال