"पुलिस झंडा दिवस" पर CM को DGP ने फ्लैग लगाकर किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 23 नवंबर 2024 को 'पुलिस झंडा दिवस' के मौके पर यूपी के पुलिस प्रमुख (DGP) प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम योगी को फ्लैग के बैच से सम्मानित किया गया। फिर स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस के योगदान की सराहना की और उनके द्वारा जनता की सुरक्षा के लिए किए गए अथक प्रयासों को सम्मानित किया। बता दें कि 'पुलिस झंडा दिवस' हर साल 23 नवंबर को मनाया जाता है, जो भारतीय पुलिस बल के गौरव और समर्पण को सम्मानित करने के लिए है। इस दिन को पुलिस की बहादुरी और उसकी सेवाओं की याद में मनाया जाता है। इस दिन को लेकर पुलिस प्रमुख और मुख्यमंत्री के बीच संवाद हुआ, जिसमें पुलिस बल की कार्यकुशलता, उनके प्रशिक्षण, और सुरक्षा के लिहाज से किए गए नवाचारों पर चर्चा की।
Tags
विविध समाचार