इलाज के लिए हाथ जोड़ता रहा मरीज, तड़पते-तड़पते मौत,
वेंटिलेटर नहीं मिला, लखनऊ के KGMU में भर्ती था
KGMU के लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती एक हार्ट मरीज इलाज के लिए डॉक्टरों के हाथ जोड़ता रहा। रोता-तड़पता जान बचाने की गुहार लगाता रहा। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सामने खड़े रहे। लेकिन किसी ने एक ना सुनी। कुछ ही मिनट बाद मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने केजीएमयू प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मरीज कभी तड़पता हुआ अपना पेट सहलाता है तो कभी डॉक्टर के हाथ जोड़ता है। एक युवक कहता है कि मरीज के नाक-मुंह से खून बह रहा है, कोई देखने वाला नहीं है। तभी वार्ड में मौजूद एक महिला कर्मचारी युवक पर चिल्लाने लगती है। उसे वार्ड से बाहर निकाल देती है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार