अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, PDA के लोगों को हटाने से ही बेमानी की लिखी गई स्क्रिप्ट
बूथ एजेंटों को निकाल दिया गया था । बूथ पर सपा के एजेंट नही थे - अखिलेश यादव
बूथ पर जाने से सपा के वोटर को रोका गया फिर वोट किसने डाला -अखिलेश यादव
पुलिस ने सपा के एजेंटों को निकाल दिया था,वोट फिर भी पड़ गया- अखिलेश यादव
विधायक जी आ रहे थे तो इनके साथियों को पुलिस ने रोक लिया -अखिलेश यादव
संभल में नईम की जान चली गयी है
संभल में जानबूझ कर माहौल खराब किया जा रहा है । जब सर्वे हो गया था फिर सर्वे फिर क्यों हो रहा
चुनाव की बेमानी और धांधली पर चर्चा न हो इसलिए संभल में सब कुछ करवाया जा रहा है - अखिलेश यादव
कुंदरकी में वोटर ने वोट नहीं डाला। आखिर फिर वोट किसने डाला- अखिलेश यादव
बीजेपी छल कर रही है-अखिलेश यादव
मिठाई खाना और खुशी मनाना नाटक था- अखिलेश यादव
PDA के लोगों को हटाने से ही बेमानी की स्क्रिप्ट लिख दी गयी थी
जिनकी उंगली में निशान नहीँ है उनके भी वोट डल गए हैं-अखिलेश यादव
EVM की फोरेंसिक जांच अगर संभव हो तो यह पता किया जा सकता है कि एक ही उंगली से कितनी बार बटन दबाया गया है- अखिलेश यादव
यह नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग है-अखिलेश यादव
संभल मे जान बुझकर आज सुबह सर्वे टीम को भेजा गया जबकि एक बार सर्वे हो चुका था फिर आज किस बात का सर्वे, चुनाव की धांधली जनता के सामने न आ जाये इसलिये सर्वे टीम भेजा गया
गोली लगने से नईम नाम के युवक की हुई मौत- अखिलेश यादव
बीजेपी सोच रही है PDA इससे हताश होगी, ऐसा नहीं होगा- अखिलेश यादव
सादे ड्रेस में भी लोगों ने आकर वोट डाला गया- अखिलेश यादव
हिटलर ने जिस तरह प्राइवेट ट्रूप्स बनाये थे उसी तरह इस चुनाव में प्राइवेट लोग ने जाकर वोट डाला
चंडीगढ़ में आपने नहीं देखा, EVM से नए तरीके से वोट की लूट है
BJP के बूथ पर 90% वोट पड़ा जबकि सपा के बूथ पर 10 से 15 % वोट पड़ा
क्या पुलिस बीजेपी के वोटर को गोद मे लेकर आ रही थी
जर्मनी ने EVM को गैर संवैधानिक करार दिया है-अखिलेश यादव
कांग्रेस को हमने सीट दी थी, वो नहीं लड़े - अखिलेश यादव
चुनाव पर बहस न हो इसलिए संभल में जानबूझकर कर तनाव बढ़ाया जा रहा है- अखिलेश यादव
Tags
चुनाव समाचार