पीड़ित महिला ने SDM व थानाध्यक्ष से अवैध रूप से बन रहे शौचालय को रूकवाए जाने की मांग की
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र के मकसूदन ग्राम सभा में अबैध रूप से बन रहे शौचालय निर्माण कार्य को रोकवाने की मांग पीड़िता ने उपजिलाधिकारी से की है। बताया जा रहा है की पीड़िता घर में अपने सासु के साथ अकेले रहती हैं जबकि उनके पति जीवन यापन के लिए घर से बाहर रहते हैं। अकेले का फायदा उठाकर के पीड़िता के पड़ोसियों ने पीड़िता साधना तिवारी के ही जमीन पर अबैध रूप से शौचालय का निर्माण करवाने के लिए मजदूरों को बुलाकर काम लगवा दिया। पीड़िता शिकायती पत्र लेकर पहुंची कोतवाली लम्भुआ पर पुलिस ने अबैध रूप से बन रहे शौचालय निर्माण कार्य को रोकवा दिया। पीड़िता साधना तिवारी ने पुलिस से लेकर उपजिलाधिकारी लम्भुआ से कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़िता का आरोप है की ग्राम सभा निवासी दीपक तिवारी, विवेक तिवारी, गीता एक राय होकर शौचालय का निर्माण करवाने के लिए कह रहे हैं जिसकी शिकायत पीड़िता साधना तिवारी ने लम्भुआ लव हुआ थाने की पुलिस के साथ-साथ उपजिलाधिकारी से भी की हैं।
Tags
विविध समाचार