SO का फरियादी के सामने चौकीदार से मालिश कराते वीडियो वायरल, किए गए लाइन हाजिर
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह का चौकीदार से मसाज कराते वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर का मसाज करा रहे हैं और फरियादी सुनवाई के इंतजार में बैठा है। थाने के अंदर महिला फरियादी के सामने चौकीदार से मालिश कराना एसओ लीलापुर को भारी पड़ गया। मामले की जांच शुरू ही हुई थी कि थानेदारी चली गई। एसपी डा.अनिल कुमार की गाज प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर गिरी। उनको क्राइम ब्रांच भेज दिया गया।बीते महीनों में लीलापुर थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों का आज तक खुलासा नहीं कर पाए। थानेदार लीलापुर थाने का मामला थाने के अंदर प्रभारी निरीक्षक फरियादी के सामने मालिश कराता रहा है। मोबाइल पर बात करता रहा। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।गुरुवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक इंस्पेक्टर कुर्सी पर बैठकर चौकीदार से मालिश करा रहा है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति लीलापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह हैं। फरियादी के सामने थाने के अंदर चौकीदार से मालिश कराने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। उप निरीक्षक अरुण कुमार चौकी प्रभारी कस्बा, थाना कुण्डा को थानाध्यक्ष लीलापुर बनाया गया है। दरोगा मुकेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष महेशगंज की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अमला सिंह यादव को भी एसपी ने प्रभारी निरीक्षक थाना महेशगंज से लाइन हाजिर कर दिया है।
Tags
विविध समाचार