संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर मचा बावल, SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल
मुख्यमंत्री ने मामले को लिया संज्ञान, DGP को सख्ती से निपटने का दिया निर्देश
संभल के दंगाइयों की अब खैर नहीं, सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर लगेगा NSA
उत्तर प्रदेश के संभल में उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी की और उनकी गाड़ियों में आग भी लगा दी। इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब पुलिस की टीम सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंची। रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के लिए गई टीम पर दंगाईयों ने पत्थरबाजी कर दी। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी समेत एसपी भी घायल हो गए। वहीं, दंगाईयों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े। संभल में किसी प्रकार के हिंसक झड़प को रोकने के लिए पहले से ही भारी पुलिसबल तैनात की गई थी। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।
बता दें कि अब डीजीपी को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना पर SP ने कहा है कि सभी उपद्रवियों पर NSA लगाया जाएगा। उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी।
CCTV से होगी दंगाइयों की पहचान
पत्थरबाजों ने पुलिस बल को अपना टारगेट बनाया है और इसके लिए उन्होंने गाड़ियों में भी आग लगा दी। ड्रोन की मदद से घटना की फोटोग्राफी की जा रही है। कोर्ट के आदेश के अनुसार यह सर्वे किया जा रहा है। कुछ लोग सर्वे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और अचानक से पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
बता दें कि हिंदू पक्ष की तरफ से संभल शाही जामा मस्जिद को लेकर याचिका दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि पहले यहां हरिहर मंदिर हुआ करता था, लेकिन साल 1529 में बाबर ने मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद बना दिया। इस याचिका पर 19 नवंबर को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था और 29 नवंबर को रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था।
Tags
अपराध समाचार