राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत "100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान" का शुभारम्भ
सुलतानपुर 07 दिसम्बर। सदस्य, विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विकास भवन परिसर से निश्चय वाहन को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों को पोषण पोटली दिया गया। पॉच निःक्षय मित्र एवं पॉच टी.बी. चैम्पियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य टीबी के नये रोगियों को खोजना, टीबी रोगियों की मृत्यु दर कम करना, टी.बी. के नये रोगी न बनने देना, उच्च जोखिम वाली संख्या जो एसिम्टोमैटिक है तथा 18 अर्न्तविभागीय विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करना है। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मा0 सदस्य विधान परिषद ने कहा कि जनपद को टी.बी. मुक्त बनाने हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय। हैण्ड बिल छपवाकर ग्राम प्रधान एवं बी0डी0सी0 सदस्य तक पहंुचाया जाय एवं सहयोग लिया जाय। मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा बताया गया कि हम लोगों से जो भी सहयोग होगा इस कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता, जोखिम वाली जनसंख्या की टी.बी. स्क्रीनिंग और परीक्षण करना, टी.बी. से पीड़ित व्यक्तियों ने डिफरेंशिएटेड टी.बी. केयर अप्रोच पद्धति को लागू कर के तथा पोषण सम्बन्धित सहायता प्रदान कर के मुत्यु की संभावना को कम करना है, टी.बी. रोगी के घर में साथ में रहने वाले व्यक्तियों, एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों और समुदाय में उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को टी.पी.टी. प्रदान करना, 60 वर्ष की अधिक आयु, कुपोषित जनसंख्या मधुमेह रोगी, धूम्रपान/नशा करने वाले इलाज प्राप्त कर रहे रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति, इलाज पूर्ण कर चुके पॉच वर्ष तक के पुराने टी.बी. के मरीज एवं एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों की जॉच करवाया जाना है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबन्धक डॉ0 लक्ष्मण सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार कनौजिया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संतोष यादव, जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही, प्रबन्धक कमला कर इंटर कॉलेज, एम0टी0आई0 के अध्यक्ष सरवर रहमान सहित आदि मौजूद रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार