सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर के लम्भुआ क्षेत्र में बारहवीं की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) लम्भुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी श्याम जी मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा को मुरली नहर हाईवे के पास से पकड़ा गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह आरोपी दो बच्चों का पिता है। 19 दिसंबर को लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में यह दर्दनाक घटना हुई। घर में अकेली छात्रा को पड़ोस के दो युवकों, विनोद यादव और कल्लू मिश्रा ने दबोच लिया। विरोध करने पर दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, दोनों ने अश्लील वीडियो भी बनाया। घटना के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई। परिवार शादी समारोह में गया हुआ था, और घटना का पता 21 दिसंबर को चला, जब छात्रा की हालत कुछ संभली। पीड़िता की मां उसे लम्भुआ कोतवाली लेकर पहुंचीं और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 22 दिसंबर को पहले आरोपी, विनोद यादव, को मदनपुर पनियार हाईवे के पास से गिरफ्तार किया था। अब दूसरे आरोपी, कल्लू मिश्रा, को भी पकड़ लिया गया है। सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई थीं। दोनों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Tags
अपराध समाचार