तामिया ब्लॉक में हॉस्टल अधीक्षकों पर फर्जी 181 की शिकायतों का साया, ब्लैकमेलिंग का आरोप

तामिया ब्लॉक में हॉस्टल अधीक्षकों पर फर्जी 181 की शिकायतों का साया, ब्लैकमेलिंग का आरोप
केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े 
छिंदवाड़ा के तामिया में सरपंच संघ के बाद अब हॉस्टल अधीक्षक संघ ने भी फर्जी पत्रकारों और ब्लैकमेलरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि वे सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग कर हॉस्टल अधीक्षकों से पैसे वसूल रहे हैं। बताया की इन पत्रकार के अखबार कभी प्रिंट नहीं होते है, यूट्यूब चलाकर बड़े बड़े पत्रकार अपने आप को बताते है। वही अधीक्षक संघ ने बताया कि ये छिंदवाड़ा,परासिया,बैतूल,भोपाल के पत्रकार लोग फर्जी शिकायतें 181 में दर्ज करवाकर हॉस्टल अधीक्षकों को परेशान कर रहे हैं और उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए अधीक्षक संघ ने एस डी एम जुन्नारदेव को तामिया जनपद पंचायत में एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विकास खण्ड तामिया, जिला छिन्दवाडा के अन्तर्गत आने वाले आदिवासी बालक / बालिका आश्रम / छात्रावास / एकलव्य विद्यालय / क्रीडा परिसर / कन्या परिसर संस्थाओं में फर्जी पत्रकारों द्वारा 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के विज्ञापन के नाम पर आश्रम / छात्रावास के अधीक्षको से अवैध रूप से राशि का मांग की जाती है। अधीक्षको द्वारा राशि नही दिये जाने पर उन फर्जी पत्रकारो द्वारा अधीक्षको की झूठी शिकायत सी.एम. हेल्पलाईन एवं आर. टी.आई लगाई जाती है। शिकायत को वापस लेने के लिये इन फर्जी पत्रकारो के मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया जाता है तो उनके द्वारा अधीक्षको से मोटी रकम की मांग की जाती है। जबकि इन पत्रकारो के छात्रावास एवं आश्रमों से कोई भी संबंध नही होता और न ही इनके बच्चे छात्रावास / आश्रमों में पढते है। एक-एक संस्था में लगभग 10-12 फर्जी शिकायत की जाती है। ये पत्रकार छिन्दवाडा एवं अन्य जिले के फर्जी पत्रकार होते है। इन फर्जी शिकायतों के कारण आश्रम / छात्रावास अधीक्षक मानसिक रूप से तनाव में रहते है। छात्रावास/ आश्रमों में विज्ञापन के नाम से कोई भी राशि प्राप्त नही होती है।
 इन बाहरी फर्जी पत्रकारों और ब्लैकमेलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बताया कि जनपद पंचायत के बाहर के फर्जी पत्रकार लोग शिकायत करते है और पैसा की मांग करते है। अधीक्षक संघ ने फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अधीक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र डेहरिया सहित आदिवासी अंचल क्षेत्र के समस्त हॉस्टल अधीक्षक मौजूद रहे।

बाइट,अधीक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र डेहरिया 
 
बाइट,अधीक्षक संघ उपाध्यक्ष,रश्मि तंतुवाय मेडम
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال