मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को पहुंचेंगे प्रयागराज, महाकुम्भ की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
केएमबी कुंदन पटेल
प्रयागराज। महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। सीएम सुबह 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे और शाम चार बजे तक प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान महाकुम्भ के अस्थाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, अफसरों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आगमन की सूचना दे दी गई है। हालांकि अब तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। तैयारी है कि सीएम प्रयागराज आगमन के दौरान पहले झूंसी जाएंगे। जहां पर सेक्टर 20 में अखाड़ों के कार्य को देखेंगे। पांटून पुलों से गुजरेंगे। इसके बाद सेक्टर पांच से लेकर सेक्टर 22 तक हर जगह हो रहे संस्था के काम का निरीक्षण करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री प्रयागराज मेला प्राधिकरण आएंगे, जहां अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान रेलवे के अफसरों के साथ बैठक अलग से होगी। जिसके बाद अरैल जाएंगे और वहां के तीन सेक्टरों में हो रहे काम का निरीक्षण कर शाम लगभग चार बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महाकुम्भ के नोडल मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी प्रयागराज में रहेंगे। इसके साथ ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी आएंगे।
Tags
विविध समाचार