बीते 28 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी सिपाही गिरफ्तार

बीते 28 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी सिपाही गिरफ्तार
 केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। बाट 28 दिसंबर दिनदहाड़े महिला की हुई हत्या के मामले में आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो के आलोक अग्रहरि पुत्र स्व0 दयाशंकर अग्रहरि नि0 ग्राम महमूदपुर धम्मौर रोड आवास विकास के सामने थाना व जनपद थाना अमेठी पर लिखित तहरीर दी गयी कि 28 दिसंबर 2024 को समय लगभग 01.00 पर दिन में बाहर से काम करके वापस घर आया तो देखा पत्नी दिव्या अग्रहरि मृत अवस्था में दुपट्टे से दरवाजे की कुंडी से लटकी हुई थी। आलोक ने कहा कि उसे शक है कि पत्नी की हत्या रवि शुक्ला नाम के सिपाही ने की है। उक्त सूचना पर थाना अमेठी पर मु0अ0सं0 268 वर्ष 24 धारा 103(1), 238 बीएनएस बनाम रवि शुक्ला (बाइस्तवाह) पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही थी। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे। उक्त घटना के अनावरण के क्रम में दिनांक 30 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना अमेठी मय हमराह द्वारा घटना से संबन्धित अभियुक्त रवि कुमार पुत्र छन्नालाल निवासी ग्राम कनौति थाना फफूद जनपद औरैया उम्र करीब 32 वर्ष को महराजपुर ककवा रोड के पास से समय करीब 01.35 पर दिन में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होण्डा साइन के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अमेठी द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार ने बताया कि सितम्बर माह में डायल 112 पर तैनाती के दौरान उसे दिव्या अग्रहरि (मृतका) और उसके पति के बीच झगडें की सूचना पर उसके घर गया था, तभी से वह दिव्या अग्रहरि से संपर्क था। विगत कुछ दिनों से दिव्या अग्रहरि और उसके बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर बहस होने लगी थी, जो लगातार बढ़ती जा रही थी। 28 दिसंबर 2024 को मौका पाकर वह दिव्या अग्रहरि के घर पहुंचा। तब हम दोनो के बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर कहासुनी होने लगी, कहासुनी के दौरान वह दिब्या की गला दबाकर हत्या कर दिया तथा मृतका के ही दुपट्टे से उसके गले में बांधकर खींच दिया और दरवाजे की कुंडी से लटका दिया गया। इसके पश्चात मृतका का मोबाइल ले जाकर तोड़कर फेंक दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال