लखनऊ बैंक लूटकांड एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, 3 गिरफ्तार, लूटा गया सोना-चांदी और नकदी बरामद
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी सोबिंद कुमार (29) की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। मिथुन कुमार (28), सनी दयाल (28) और विपिन कुमार वर्मा अब भी फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से दबिश दी जा रही है। गिरोह के 3 अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
लखनऊ बैंक लूट कांड में पुलिस ने सात में से 3 आरोपियों को पकड़ लिया है, एक की एनकाउंटर में मौत हो गई है, जबकि तीन अब भी फरार हैं। लखनऊ बैंक लूट कांड में पुलिस ने सात में से 3 आरोपियों को पकड़ लिया है, एक की एनकाउंटर में मौत हो गई है, जबकि तीन अब भी फरार हैं। विदित रहे कि लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो और बदमाशों के साथ सोमवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई। लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस और आरोपियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार (29) को गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद एक अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। लखनऊ पुलिस की 24 घंटे के अंदर बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के साथ यह दूसरी मुठभेड़ थी।
Tags
अपराध समाचार