सुल्तानपुर जिला सुरक्षा संगठन ने 350 निराश्रितों को बांटे ऊनी वस्त्र, जरूरतमंदों के खिले चेहरे

सुल्तानपुर जिला सुरक्षा संगठन ने 350 निराश्रितों को बांटे ऊनी वस्त्र, जरूरतमंदों के खिले चेहरे

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिले में पिछले 24वर्षों से सामाजिक सद्भाव कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करने वाली संस्था जिला सुरक्षा संगठन ने आज ठंड के चलते 350 निराश्रितों को ऊनी वस्त्र का वितरण किया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने दर्जन भर प्रबुद्धों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन के प्रमुख संयोजक सरदार बलदेव सिंह, अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव, महासचिव मोहम्मद इलियासखान, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए.के. सिंह, समाजसेवी करतार केशव यादव संरक्षक कमल नयन पांडे, उपाध्यक्ष अरुण जायसवाल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राजेंद्र जायसवाल, कुलदीप गुप्ता, विजय कुमार टंडन आदि मौजूद रहे। जिला संयोजक बलदेव सिंह ने बताया कि संगठन समूचे जिले में अमन चैन शांति रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जिले में जब सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ जाता है तो ऐसे में सामाजिक सौहार्द कायम रखने में संगठन के सदस्य दोनों पक्षों से वार्ता कर माहौल को सामान्य बनाने में विशेष सहयोग करते है। संयोजक बलदेव सिंह ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से संगठन के द्वारा निराश्रितों को ऊनी वस्त्र वितरण किया जा रहा है,वितरण में किसी भी प्रकार का सरकारी सहयोग नहीं लिया जाता है। इस वर्ष 300 निराश्रित महिलाओं को कंबल, टोपी एवं मोजे का भी वितरण किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال