चंदौली के नौगढ़ में घरेलू हिंसा: 4 बच्चों की मां ने तोड़ी चुप्पी, पति के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
केएमबी संवाददाता
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ ऐसी शिकायत दर्ज कराई है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया। 16 साल तक शादी की बाद यातना सहने वाली चार बच्चों की मां ने अपने पति की हैवानियत की कहानी पुलिस को सुनाकर मदद की गुहार लगायी है। मायके में रह रही पीड़िता ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की शादी को 16 साल हो चुके हैं और वह चार बच्चों की मां है। मेरा पति 18 दिसंबर की रात, शराब के नशे में चूर होकर घर आया और उसने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। पहले उसने लात घूसों से बेरहमी से पिटाई की और फिर हैवानियत की हदें पार करते हुए प्राइवेट पार्ट को क्षत विक्षत कर दिया।
Tags
अपराध समाचार