बीते सप्ताह 5 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या का खुलासा न होने पर भारतीय चमार महासभा आक्रोशित
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अर्जुनपुर में बीते सप्ताह अमितेश बच्चे 5 वर्ष की निर्मम हत्या और शव को गड्ढे में फेंक दिया गया था, सूचना पर पहुंची भारतीय चमार महासभा का प्रतिनिधि मंडल और राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार, और राष्ट्रीय सचिव निसार अंसारी, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार और जिला महिला अध्यक्ष अंकित, बसपा के विधानसभा अध्यक्ष 188 अनिल राव और भारतीय चमार महासभा के संगठन मंत्री अजय वर्मा पीड़िता पूजा से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रशासन जल्द से जल्द खुलासा नहीं करता है तो भारतीय चमार महासभा एक बड़े आंदोलन को रूप देगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार ने बताया कि भारतीय चमार महासभा संगठन द्वारा होगा एक बड़ा आंदोलन।
Tags
अपराध समाचार