इन्हौना पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 50 लाख के स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशामुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 30 दिसंबर 2024 को उ0नि0 सलाहुद्दीन अंसारी थाना इन्हौना मय हमराही इन्हौना-सुबेहा मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान सुबेहा की तरफ से 01 अपाचे मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोककर पूछताछ की गई। मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो कागजात न दिखा सके। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मो0 वकील पुत्र स्व0 शरीफ निवासी ग्राम मोहल्ला वार्ड कुरैशी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व शमशीर आलम पुत्र स्व0 कबीर अहमद निवासी ग्राम सलामतगढ़ मजरे सरेसर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी बताया। तलाशी से अभियुक्त मो0 वकील के कब्जे से 300 ग्राम स्मैक एवं अभियुक्त शमशीर आलम के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मैने यह स्मैक बाराबंकी से खरीदा है जिसे हम दोनो लोग चोरी छिपे बेचते है। अभियुक्तों को इन्हौना-सुबेहा मार्ग रेलवे क्रासिंग के पास से समय करीब 11.20 पर दिन में गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार