गोसाईगंज पुलिस ने 5 वर्षीय मासूम अखिल के हत्यारे को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुल्तानपुर। गोसाईगंज के ग्राम सोनवारा में एक बच्चा की हत्या के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर परिजनो द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0स0 500/24 धारा 103(1)/140(1)/238 बी.एन.स के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 21 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह मय हमराह पुलिस बल के मु0अ0सं0- 500/2024 धारा -103(1)/140(1)/238 बी.एन.एस. थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर में वांछित प्रकाश मे आये अभियुक्त प्रदीप कोरी पुत्र रामकलप उर्फ कलपू निवासीग्राम सोनवातारा मजरे कटकाखानपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुतलतानपुर उम्र करीब 42वर्ष को बसौढी देशी शराब ढेका के पीछे खेत से समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया।
Tags
अपराध समाचार