मोतिगरपुर पुलिस ने दो महिला सहित 6 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 305/2024 धारा 191(2) /109 /110 /115(2) /352 /351(2) /351(3) /324(4) /324(5) भा0न्याय संहिता से संबंधित अभियुक्तगण 1.दिनेशचन्द्र पुत्र मुन्नीलाल उम्र करीब 53 वर्ष 2. इन्द्रेश पुत्र मुन्नीलाल उम्र करीब 35 वर्ष 3. सितेन्द्र कुमार उर्फ सत्येन्द्र पुत्र मुन्नीलाल उम्र करीब 33 वर्ष 4. शिवचरन पुत्र रामशब्द उम्र करीब 38 वर्ष नि0गण ग्राम शुकुल दुलैचा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर व अभियुक्तागण 1. बबीता पत्नी दिनेशचन्द्र उम्र करीब 50 वर्ष 2.अनीता पत्नी इन्द्रेश उम्र करीब 33 वर्ष नि0गण ग्राम शुकुल दुलैचा थाना मोतिगरपुर को “दियरा चौराहे” से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा गया।
Tags
अपराध समाचार