योगी सरकार का बड़ा फैसला: 6 महीने तक धरना प्रदर्शन और हड़ताल पर रहेगी रोक
UP में अब 6 महीने तक कर्मचारी नहीं कर सकेंगे हड़ताल, योगी सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश में अब छह महीने तक धरना प्रदर्शन और हड़ताल पर अनिवार्य रूप से पाबंदी लगा दी गई. यह आदेश उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं के अनुरक्षण अधिनियम, 1966 की धारा तीन की उपधारा के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि UP सरकार से जुड़ी किसी भी सेवा, सरकार के नियंत्रण और स्वामित्व से जुड़ी सेवाओं से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी आगामी छह महीने तक किसी भी तरह से हड़ताल नहीं कर सकेंगे. आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय लोकहित में लिया गया है।
Tags
विविध समाचार