हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर और मैजिक की भीषण टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
हाथरस जंक्शन क्षेत्र में मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कंटेनर और मैजिक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं कई लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों एम्बुलेंस उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतकों के शव पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। यह हादसा मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुआ। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र गांव जैतपुर के पास की घटना है। मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुआ। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र गांव जैतपुर के पास की घटना है।
Tags
विविध समाचार