8 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान की होगी शुरुआत, 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं
सुल्तानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०ओ०पी०चौधरी ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद में 08 दिसम्बर 2024 से पल्स पोलियो अभियान प्रारम्भ हो रहा है यह अभियान 6 दिवसीय होगा अभियान में जनपद के 358983 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य है इस वित्तीय वर्ष जनपद के अगल बगल में वाराणसी और अयोध्या तीर्थ स्थल होने के कारण आवागमन ज्यादा होता है, इस लिए पोलियो प्रसार की सम्भावना बढ़ जाती है। सभी जन समुदाय से अपील है कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवायें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० संजय गुप्ता ने बताया कि 6 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 358983 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसमें जिले में बने 1116 बूथो पर पोलियो की खुराक दी जायेगी। जनपद में घर-घर भ्रमण के लिए कुल 758 टीमें भी लगायी गयी है तथा 36 ट्रांजिट, 44 मोबाइल टीमें बनायी गयी है। बूथ तक न पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए 09 दिसम्बर 2024 से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देने का काम होगा। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाते है तो उन्हें 16 दिसम्बर 2024 को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इस लिए जन सामान्य से अपील है कि इस अभियान को सफल बनाए और पोलियो की खुराक जरूरत मंद बच्चों को अवश्य पिलायें।
Tags
स्वास्थ्य समाचार