AI टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मोबाइल पर भेज ओटीपी खाते से उड़ा दिया 1 लाख 93 हजार
सुलतानपुर। मोबाइल पर ओटीपी भेज साइबर ठगो ने बंधुआ कला पुरानी संगत निवासी उमेश कुमार के खाते से एक लाख 93 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी सूचना साइबर सेल को दी। उमेश अहमदाबाद में रहता है। बहन की शादी में वह गांव आया था। 23 नवम्बर को उसके मोबाइल पर फोन आया की मै तुम्हारा जीजा बोल रहा हूँ और मुझे कुछ रुपयों की जरुरत है। फोन पर बोल रहे युवक की आवाज बिल्कुल उसके जीजा जी की तरह होने के चलते उसने ओटीपी नंबर बता दिया। जिसके बाद दो बार में उसके खाते से एक लाख 93 हजार रुपए निकल गए। ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो उसने जीजा से पूछताछ की तो उन्होंने कोई काल न किए जाने की बात कही। साइबर सेल में तैनात सिपाही सूरज कुमार ने बताया की निकाले गए स्टेटमेंट से पता चला है की ठगी के पैसों से ऑनलाइन खरीदारी भी की गई। धनराशि को दो खातों में ट्रांसफर किया गया है।
Tags
अपराध समाचार