संदिग्ध परिस्थितियों में तीस वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

संदिग्ध परिस्थितियों में तीस वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा
अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र की एक तीस वर्षीय विधवा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। एम्बुलेंस से इलाज के लिये परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पहुँचे। जहाँ पर मौजूद डॉक्टर नहंकू राम ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर नवागत क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल ने अस्पताल पहुँचकर मृतका के परिजनों से घटना की जानकारी लिया। जबकि मृतका की मां ने ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 
 मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पछियाना का है। गांव निवासी अब्दुल सत्तार ने बताया कि उनकी बहू मृतका नूरजहां पत्नी स्व ताहिर सुबह करीब दस बजे उन्हें नहलाने के लिये पानी दिया। कुछ देर बाद उनकी पत्नी ने उसकी तबियत खराब होने की जानकारी दी। धीरे धीरे घर पर कई महिलाये आ गई। उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। उसके बाद सरकारी एम्बुलेंस से तारुन अस्पताल ले आये। बताया गया की मृतका महिला के पति की मौत करीब दो वर्ष पहले हो गई थी। दो बच्चे दिलशाद 10वर्ष और शमशाद 8 वर्ष है। घटना के समय दोनों बच्चे स्कूल गये हुये थे। अस्पताल पँहुचते ही डॉ नन्हकूराम सरोज ने फार्मासिस्ट चन्द्र प्रकाश वर्मा के साथ इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में गये।और देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। 
जबकि मृतका की मां शकीला निवासी दरापुर डिहवा ,थाना महरूवा अम्बेडकर नगर ने ससुर पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये बताया कि ससुर अब्दुल सत्तार के साथ रहती थी। उसे जीविकोपार्जन के लिये खर्चा नही देते थे। बताया कि मृतका के पुत्र दिलशाद ने मां के मौत की जानकारी उसे फोन से दी थी। जिस पर वह अपनी बहू के साथ मौके पर पहुँची। अस्पताल से मिली सूचना पर उपनिरीक्षक मुन्नीलाल चौधरी, एस आई जितेंद्र सिंह कांस्टेबल विनोद गुप्ता महिला कांस्टेबल रीना यादव के साथ मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जानकारी परिजनों से ली। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव के साथ नवागत क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल भी अस्पताल पहुँच गये। और दोनों पक्षों से जानकारी लिया। सी ओ ने बताया कि मौत प्रथम दृष्टया संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال