कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र "विनम्र" को राजधानी में सजग नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित
सुलतानपुर: यातयात के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए लखनऊ के एक निजी होटल में गाना मिश्र के पुरवा निवासी कटका खानपुर के सौरभ मिश्र विनम्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र का संबोधन केन्द्रीय सड़क परिवहन और राज्य मंत्री नितिन गडकरी ने किया। सौरभ मिश्र अध्यक्ष कटका क्लब सामाजिक संस्था एवं इनकी टीम ने यातायात के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र को उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने सजग नागरिक सम्मान से सम्मानित किया । बीते दिनों सौरभ मिश्र विनम्र के द्वारा जनपद में बड़े पैमाने पर 'एंबुलेंस को रास्ता दें' अभियान और बेसहारा पशुओं को रेडियम बेल्ट लगवाने का कार्य किया था। वहीं दूसरे तरफ सौरभ मिश्र द्वारा क्षतिग्रस्त हो चुके कटका- मांयग रोड और बगिया चौराहे से बिरसिंहपुर रोड के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराने से लेकर गड्ढे को भरने का कार्य किया जा चुका है। जिसको लेकर सौरभ ने अखबारों की खूब सुर्खियां बटोरी थी। सौरभ मिश्र विनम्र कटका क्लब के अध्यक्ष पद पर हैं।यातयात के क्षेत्र में पूरे प्रदेश से केवल चार लोगों का सम्मान किया गया है। जिसमें सौरभ को भी सम्मानित किया गया। सौरभ अपनी इस अपार सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक शिक्षक एवं साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा को देते हैं। कटका क्लब के संरक्षक राज कुमार मिश्र को सौरभ ने अपना सहयोगी बताया। इस समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी एवं अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश में जनपद सुलतानपुर का नाम रोशन करने वाले सौरभ को सजग नागरिक सम्मान मिलने पर जनपद में खुशी की लहर फैल गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरजीत मिश्र , कवयित्री कांति सिंह, शीतला प्रसाद पांडेय, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ रवींद्र प्रकाश सिंह, सुधांशु तिवारी,नफीसा खातून, गुलफूल बेगम, मोनू यादव, नीरज शर्मा, सूरज विश्वास, रामरती इं.कालेज के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, ऋषभ देव शुक्ला,आदि जनपद वासियों ने सौरभ के सम्मानित होने पर बधाई दी है।
Tags
विविध समाचार