शादी समारोह में लोगों ने खूब छक कर खाईं "थूक वाली रोटियां", वायरल वीडियो देख लोगों के उड़े होश
साहिल की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जहां उससे इस घटाना के बारे में जानकारी ली जा रही है। जब साहिल से पूछताछ गया कि उसने कितनी रोटियां थूक कर बनाई तो उसने कहा कि वो 100 से अधिक रोटियां थूक कर बन चुका है। साहिल से दोबारा पूछा गया कि तेरे उस्ताद ने थूक कर रोटी बनाना सिखाया तो उसने इससे इनकार किया।
पहले कर चुका है ये घिनौनी हरकत
जानकारी के मुताबिक, साहिल काफी समय से तंदूर में रोटी बनाने का काम कर रहा है और वह इसी तरीके से थूक कर रोटी बनाता है। बागपत से भी साहिल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि साहिल थूक कर रोटी बना रहा है। हालांकि बागपत में हुई घटना में साहिल को जेल हुई थी और वो हाल ही में ही जेल से बाहर आया था। जिसके बाद एक बार फिर से मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के बीच साहिल की यह वीडियो वायरल हुई है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बागपत निवासी साहिल नाम के युवक को थूक कर रोटी बनाते हुए देखा जा रहा है। इस मामले में साहिल के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साहिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।