स्कूल से आ रही छात्रा से छेड़छाड़: पिता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
धम्मौर सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र के कानुपुर गांव की कक्षा 9 की छात्रा के साथ विद्यालय से आते समय कुछ युवक ने छेड़छाड़ की। किशोरी के पिता की तहरीर पर थाना धम्मौर पुलिस ने युवको पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 9 की छात्रा थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़कर घर आ रही थी। तभी रास्ते में कुछ युवक छात्रा को रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने जब शोर मचाया और आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भाग निकला।
पीड़ित छात्रा ने घर पहुंच कर आप बीती परिजनों से बताई। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि आए दिन विद्यालय आते जाते समय परेशान करता है। जब मैं बोलती थी कि अपने घर बता दूंगी, तो कहता था कि तुम्हें तुम्हारे घर से उठा ले जाऊंगा। हम डर के मारे किसी को नहीं बताते थे। इतना कहते हुए परिजनों के सामने छात्रा रो पड़ी थी। इसके बाद पिता ने आरोपी युवको के घर जा कर शिकायत की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पीड़ित छात्रा को लेकर पिता सीधे थाना धम्मौर पहुंचा और आरोपी युवको के खिलाफ लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में पांच युवको पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ज्ञान चंद शुक्ला का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवको पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार