सिगरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाईक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपित पाच बाईक सहित गिरफ्तार
वाराणसी। सिगरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय गाड़ी चोरी करने वाले चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 5 दो पहिया वाहन बरामद। अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 432 वर्ष 2024 धारा 317 .. भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित चार अभियुक्त को माल गोदाम रोडवेज के पास से सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा, चौकी प्रभारी रोडवेज शिवम मिश्रा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार। चारों शातिर अपराधी हैं, इनके खिलाफ विभिन्न स्थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। शुभम त्रिपाठी पुत्र राज नारायण, अंकुर त्रिपाठी पुत्र ज्ञान त्रिपाठी, जमन खान पुत्र अमन खान, मोहम्मद अमन को सिगरा इंस्पेक्टर के पूछताछ में वाहन चोरों ने बताया हम लोग अंतर्जनपदीय वाहन चोर है और हमने अभी हाल ही में जगदंबा होटल के पास से कुछ दिनों पहले रोडवेज प्रताप होटल के बगल वाली गली में स्कूटी चुराए हैं। कुछ गाड़ियां हम लोग प्रयागराज से चुराए हैं। हम लोग वाराणसी में अक्सर चोरी करते हैं। हम लोग रात में चोरी की गई सभी गाड़ी को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे रात्रि में। दिन में पुलिस का डर रहता है रात में आसानी से डील हो जाती है। हमको एक बार माफ कर दीजिए आगे से गलती नहीं करेंगे। चौकी प्रभारी रोडवेज शिवम मिश्रा ने बताया इनका अपराधी के इतिहास रहा है। कई बार जेल भी गए हैं आदत ही चोरी की है। मीडिया के सामने इन्हें पुलिस ने पेश किया तो इन्होंने बताया कि बनारस की जेल में नहीं गए हैं अन्य जिले से जेल गए हैं। गिरफ्तारी टीम में शामिल कोतवाल संजय मिश्रा, चौकी इनचार्ज रोडवेज शिवम मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद, सब-इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सिपाही चिंता हरड़ तिवारी, मृत्युंजय सिंह, अखिलेश गिरी, शिव कृपा शुक्ला, अविनाश कुमार, नीरज कुमार, प्रशांत तिवारी आदि शामिल थे।
Tags
अपराध समाचार