मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत रोजगार स्थापित करने का सुनहरा मौका
सुल्तानपुर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुए उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संचालित की गई है। इस अभियान के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होने के साथ-साथ 21 से 40 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 पास होनी चाहिए। आवेदक सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं जैसे विश्वकर्मा श्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टॉल किट योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश कौशल उन्नयन अथवा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय व शैक्षणिक संस्थान से कौशल संबंधी सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा डिग्री प्राप्त हो। इसके अतिरिक्त पूर्व में पीएम सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना में ब्याज अथवा पूंजी उत्पादन का लाभ प्राप्त न किया हो। विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
Tags
रोजगार समाचार